मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बिहार की अदालत में परिवाद पत्र दायर
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर एक परिवाद पत्र दायर किया गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर एक परिवाद पत्र दायर किया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाश्मी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कमलनाथ के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र भादवि की धारा 153 और 504 के तहत बुधवार को दायर कराया। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि कमलनाथ की टिप्पणी से दोनों प्रदेश के लोग आहत हुए हैं।
CAG, EVM और महाभियोग को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजना की घोषणा करते हुए गत 18 दिसंबर को कहा था कि मध्य प्रदेश के लोग बेरोज़गार रह जाते हैं जबकि उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोग नौकरियां ले जाते हैं।
उन्होंने मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत कर्मचारियों को रोजगार देने पर निवेशकर्ता कंपनी को प्रोत्साहन देने की बात की । कमलनाथ की उक्त विवादित टिप्पणी का जहां बिहार में सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने देश के संघीय ढांचे के लिए खतरनाक बताया था वहीं कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राजद ने कहा था कि उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- kamal nath lawsuit filed against kamal nath case lodged against kamal nath in muzaffarpur court kamal nath controversial statement kamal nath remarks against bihar uttar pradesh libel letter filed against kamal nath tamanna hashmi kamal nath mukhya samachar hindi news breaking news कमलनाथ के खिलाफ बिहार मुकदमा दर्ज मुजफ्फरपुर की अदालत में कमलनाथ के खिलाफ केस दर्�