मध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ''स्कूल चले हम अभियान'' का किया उद्घाटन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में स्कूल चले हम अभियान 2018 का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 Jun 2018 8:55 PM GMT
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में स्कूल चले हम अभियान 2018 का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए।
#MadhyaPradesh CM Shivraj Singh Chouhan inaugurated 'School Chale Hum Abhiyan 2018’ in Bhopal, says, 'the motive of this scheme is that no child should be deprived of schooling.' pic.twitter.com/dvvimHIklr
— ANI (@ANI) June 15, 2018
मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय को अपनी पुरानी किताबें सौंप दी। इसके अलावा उन्होने वांचे मिल अभियान पोर्ट का भी शुभारंभ किया।
इस मौके पर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों से निकलने वाले बच्चे सरकार चला रहे हैं, मुख्यमंत्री भी सरकारी स्कूल में पढ़ें हैं।
जानकारी के मुताबिक, स्कूल चले हम अभियान 15 जून से जुलाई महीन तक चलेगा। इस अभियान में स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सर्व शिक्षा व स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों, टीचरों और पालकों को प्रोत्साहित भी किया है। कार्यक्रम मे बच्चों ने लोगों को कहानी और गीत सुनाकर उन्हें खुश किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story