गरीबों से अब 200 रुपये प्रति माह लिया जाएगा बिजली का बिल: शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि 60 वर्ष की आयु से पहले एक गरीब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है, तो सरकार परिवार को 2 लाख रुपये मुहैया कराए जाएंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि 60 वर्ष की आयु से पहले एक गरीब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है, तो सरकार परिवार को 2 लाख रुपये मुहैया कराए जाएंगे।
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि अगर किसी की दुर्घटना हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को चार लाख रुपये दिए जाएंगे।
If head of a poor family dies before the age of 60 years, Rs 2 Lakh will be provided to the family. Rs 4 Lakh, in case of death in an accident, will be given to them: MP CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal pic.twitter.com/0TrOleLdBP
— ANI (@ANI) June 13, 2018
इसके अलावा शिवारज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे गरीब भाईयों और बहनों के लिए जुलाई और अगस्त में शिविर आयोजित किए जाएंगे, और उनके पिछले बिजली के बिल में छूट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब गरीबों से बिजली के लिए 200 रुपये प्रति महीने के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।
For our poor brothers and sisters, camps will be held in July-August & their previous electricity bills will be waived-off. They will now be charged Rs 200 per month for electricity: #MadhyaPradesh CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal pic.twitter.com/ouQSQJgyhm
— ANI (@ANI) June 13, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App