Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CM कमलनाथ का बड़ा बयान- 'सिंधिया खेमे मे लगी सेंध, 13 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने से किया इनकार'

सीएम हाउस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने डैमेज कंट्रोल की नीति बना ली है। पढ़िए पूरी खबर-

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का फरमान, सोमवार को कमलनाथ सरकार पेश करे बहुमत
X
कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि- 'सिंधिया खेमे में सेंध लग गई है। बेंगलुरु में जो विधायक हैं, उनमें से 13 ने भाजपा में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है।'

सीएम हाउस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने डैमेज कंट्रोल की नीति बना ली है। ग्वालियर संभाग के मंत्री लाखन यादव सहित विधायकों को डैमेज कंट्रोल का जिम्मा सौंपा गया है। शाम तक कांग्रेस के कुछ और विधायकों को जयपुर भेजने की बात कही जा रही है। शाम तक जीतू पटवारी तरुण भनोट जाएंगे।

मंत्री लाखन सिंह यादव ने बयान दिया है कि- 'मैं डैमेज कंट्रोल के लिए भोपाल में रुका हूं, पार्टी ने जिम्मेदारी दी है बेंगलुरु के कई विधायकों को कांग्रेस के संपर्क में रहने का दावा किया जा रहा है। वहीं लाखन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि- 'सिंधिया ने अपनी परंपरा का निर्वहन किया है।'

और पढ़ें
Next Story