चित्रकूट मर्डर केसः शिवराज सिंह चौहान ने कहा- राज्य सरकार को कार्रवाई करने से किसने रोका है?
मध्यप्रदेश के चित्रकूट में अपहरण के बाद दो जुड़वा बच्चों की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार को यह तय करना चाहिए कि क्या सीबीआई या न्यायिक जांच होनी चाहिए।

मध्यप्रदेश के चित्रकूट में अपहरण के बाद दो जुड़वा बच्चों की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार को यह तय करना चाहिए कि क्या सीबीआई या न्यायिक जांच होनी चाहिए। आश्चर्य है कि राज्य के गृहमंत्री कह रहे थे कि इसके पीछे भाजपा है। किसने आपको कार्रवाई से रोका है? 13 दिनों तक आपने क्या किया? अपराधियों की कोई पार्टी/ धर्म नहीं होता है।
SS Chouhan on Chitrakoot twins’ abduction&murder case: Govt should decide whether there must be CBI or judicial inquiry. Surprised that state HM was saying BJP was behind this, who stopped you from taking action? What did you do for 13-days? Criminals don't have a party/religion. pic.twitter.com/41YdOGhfhf
— ANI (@ANI) February 25, 2019
बता दें कि रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'गाड़ी में किसका झंडा लगा था, यह सामने आ गया है। इस घटना के पीछे जरूर कोई राजनीति है। अपराधी कहां से आ रहे थे? इसके पीछे किसका हाथ है...? विपक्ष डरा हुआ है, क्योंकि उनके लोग इसमें शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को प्रियांश और श्रेयांश नाम के दो भाईयों को स्कूल बस के अंदर से किडनैप किया गया था। सूत्रों की मानें तो अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
इसके बाद बच्चों के पिता उन्हें 20 लाख रुपये दे भी चुके थे, लेकिन शनिवार रात बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा में बबेरू इलाके के पास यमुना नदी में मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों की 21 फरवरी को ही हत्या कर दी गई थी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App