कर्ज न चुकाने पर युवक की जमकर पिटाई, जब मन नहीं भरा तो पायवेट पार्ट में डाल दिया मिर्च पावडर
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आई है, जहां कर्ज न चुका पाने की वजह से पहले तो एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा और फिर उसके पायवेट पार्ट में मिर्च पावडर डाल दिया।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आई है, जहां कर्ज न चुका पाने की वजह से पहले तो एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा और फिर उसके पायवेट पार्ट में मिर्च पावडर डाल दिया। पीड़ित व्यक्ति का पिटाई वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायलर हो रहा है। फिलहाल पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है उसके कान, आंख और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं।
Madhya Pradesh: A man was thrashed by another man in Khargone district's Kasrawad after the former could not pay back the money he had taken on loan from the latter, chilli powder was allegedly applied to his private parts. A video of the act was recorded and circulated. (05.10) pic.twitter.com/FWB3aW5kmV
— ANI (@ANI) October 5, 2019
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला, खरगोन जिले के कसरावद इलाके का है जहां पीड़ित शख्स ने एक अन्य व्यक्ति से काफी समय पहले कर्ज लिया था। बताया जा रहा है कर्ज की रकन वापस न करने के कारण आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति को पहले से तो बर्बरता पूर्वक पीटा उस पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो पायवेट पार्ट में मिर्च पावडर डाल दिया। इस दौरान इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया। जिसे बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App