सोनिया गांधी से मिलकर निकले CM कमलनाथ, अभी भी PCC चीफ के लिए संस्पेंस बरकरार, नहीं खोले पत्ते
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भी पत्ते नहीं खोले। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 6 महीने से लगा हुआ हूं कह रहा हूं नया अध्यक्ष बनाया जाए।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भी पत्ते नहीं खोले। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 6 महीने से लगा हुआ हूं कह रहा हूं नया अध्यक्ष बनाया जाए। आज फिर बैठक के दौरान मैंने अध्यक्ष के सामने यही बात दोहराई है। पीसीसी चीफ के लिए सिंधिया की दावेदारी और नाराज़गी के बारे में पूछने पर ये ज़रूर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज़ नहीं हैं।
पीसीसी चीफ को लेकर सीएम कमलनाथ की आज सोनिया गांधी से मुलाकात को खास बताया जा रहा था। उम्मीद थी कि मध्य प्रदेश के नये कांग्रेस अध्यक्ष औऱ प्रदेश प्रभारी के नाम का एलान हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीएम कमलनाथ 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मिलकर निकले तो बाहर खड़ी मीडिया उनका इंतज़ार कर रहा थी।
सीएम कमलनाथ ने कहा मैं तो 6 महीने से लगा हूं कि नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. मैं मुख्यमंत्री बना हूं उसी समय कहा था कि नये पीसीसी अध्यक्ष का चयन होना चाहिए। लेकिन मुझे कहा गया था कि लोकसभा चुनाव तक आप को कंटिन्यू करना चाहिए। उसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद मैंने फिर कहा था नया अध्यक्ष बनाया जाए। मैं महामंत्री रहा हूं इसलिए इस दौरान अन्य प्रदेशों के बारे में भी मेरी पार्टी अध्यक्ष से बात हुई। आगे भी चर्चा चलती रहेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App