TI के निलंबन को विवेक तन्खा ने ठहराया गलत , कहा - अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले किसी अधिकारी को सस्पेंड नहीं कर सकते
कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है कि क्षमा करें, मुख्य सचिव आप गलत हैं। उच्च सुरक्षा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी की जांच करना पुलिसकर्मियों का कर्तव्य है।

जबलपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है कि क्षमा करें, मुख्य सचिव आप गलत हैं। उच्च सुरक्षा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी की जांच करना पुलिसकर्मियों का कर्तव्य है। छत्तीसगढ़ एक अत्यधिक संवेदनशील राज्य है। CM की सुरक्षा Z + श्रेणी के अंतर्गत आती है। आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले किसी अधिकारी को सस्पेंड नहीं कर सकते हैं।
क्या था मामला - दरअसल कोरबा में मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल की सभा के दौरान थानेदार रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने मुख्य सचिव सुनील कुजूर से आइडी दिखाने की बात कही। जिसके बाद मुख्य सचिव नाराज हो गए और थानेदार को अपना परिचय दिया। हालांकि थानेदार ने माफी मांग ली। लेकिन उसके बाद थानेदार रघुनंदन शर्मा को निलंबित कर दिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App