MP Assembly Election/ मध्य में युवा, उत्तर में महिलाएं करेंगी उम्मीदवार की हार जीत का फैसला
इस चुनाव में राजधानी की मध्य और उत्तर सीट पर युवा और महिला मतदाताओं की वोटिंग का प्रतिशत उम्मीदवारों की जीत-हार के गणित बिगाड़ेगी। इसी के मद्देनजर उम्मीदवार इन मतदाताओं पर फोकस कर रहे हैं। उत्तर में महिला मतदाताओं की तादाद अधिक है, तो मध्य में युवा वोटर्स जीत-हार तय करेंगे।

- सोशल मीडिया से मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे उम्मीदवार
- मध्य में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी की जोर-आजमाइश
इस चुनाव में राजधानी की मध्य और उत्तर सीट पर युवा और महिला मतदाताओं की वोटिंग का प्रतिशत उम्मीदवारों की जीत-हार के गणित बिगाड़ेगी। इसी के मद्देनजर उम्मीदवार इन मतदाताओं पर फोकस कर रहे हैं। उत्तर में महिला मतदाताओं की तादाद अधिक है, तो मध्य में युवा वोटर्स जीत-हार तय करेंगे।
मध्य में महिलाओं की तादाद कम
वोटर लिस्ट के फाइनल प्रकाशन के बाद जिले में अब 18 लाख 54 हजार 847 वोटर्स मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय ने जिले की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 9 लाख 76 हजार 99 पुरुष और 8 लाख 78 हजार 583 महिला वोटर्स शामिल हैं। जिले की उत्तर विधानसभा में एक लाख 19 हजार 207 पुरुष और 1 लाख 12 हजार 232 महिला वोटर्स हैं, जबकि मध्य में 1 लाख 22 हजार 284 पुरुष और 1 लाख 11 हजार 944 महिला मतदाता हैं।
यह है भोपाल जिले की स्थिति
कुल मतदाता 18,57,206
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Madhya Pradesh Assembly Election2018 Live Update Madhya Pradesh Assembly Election Assembly Election 2018 Assembly Elections 2018 Madhya Pradesh News Election Commission Election in Madhya Pradesh BJP Congress Shivraj Singh Chauhan Voters Voters in Bhopal New Voter List Bhopal Voter List Madhya Pradesh Voter Shivraj Age Group of Voters Women Voters Men Voters Female Voter मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 �