Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मध्य प्रदेश: भारत बंद के दौरान ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने वाले राजा चौहान पर केस दर्ज

भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा का सर्वाधिक असर मध्य प्रदेश में देखने को मिला, जहां अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश: भारत बंद के दौरान ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने वाले राजा चौहान पर केस दर्ज
X

एससी-एसटी एक्ट को लेकर सोमवार को भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिवाल्वर से फायरिंग करने पर राजा चौहान के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि बीते सोमवार को हिंसा के दौरान ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो राजा चौहान रिवाल्वर से फायरिंग करते नजर आ रहे थे।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक राजा चौहान ग्वालियर के खातीपुरा इलाके का स्थानीय निवासी है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि क्षेत्र में उपद्रवियों ने घरों पर हमला बोला था जिसके चलते आरोपी शख्स ने गोली चला दी।

यह भी पढ़ें- Sc-St Protection Act: फैसले पर रोक से SC का इनकार, कहा- बेगुनाह को नहीं होनी चाहिए सजा- जानिए पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि भारत बंद के दौरान गोली चलाने के लिए राजा चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के तहत केस दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में भारत बंद के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में लोग ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा का सर्वाधिक असर एमपी में देखने को मिला, जहां अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story