लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंथन के बाद होगा प्रत्याशियों का चुनाव
प्रदेश कांग्रेस मंगलवार 22 जनवरी से लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर रही है।

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस मंगलवार 22 जनवरी से लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर रही है। कांग्रेस महासचिव व पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से चर्चा के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं को लोकसभा क्षेत्रवार प्रभार सौंपा गया है। इन प्रभारियों ने सोमवार से ही प्रभार वाले क्षेत्रों का दौरा प्रारंभ कर दिया है। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा भोपाल संसदीय क्षेत्र एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी सागर संसदीय क्षेत्र के नेताओं-कार्यकर्ताओं की पहली बैठक लेंगे। नीखरा एवं द्विवेदी भोपाल एवं सागर संसदीय क्षेत्र से जीतने की क्षमता वाले प्रत्याशी के चयन के लिए रायशुमारी करेंगे। इसी प्रकार अन्य प्रभारी भी कल से सभी 29 संसदीय क्षेत्रों के दौरे प्रारंभ कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App