मध्य प्रदेश: बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत, 47 घायल
मध्य प्रदेश के गुना जिले में आज सुबह रूठियाई कस्बे के समीप एक बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई।

मध्य प्रदेश के गुना जिले में आज सुबह रूठियाई कस्बे के समीप एक बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दस लोगों की मौत हो गई जबकि 47 लोग घायल हो गए। निजी यात्री बस उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से अहमदाबाद जा रही थी।
गुना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक अस्थाना ने बताया कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रही बस गुना से लगभग आठ किलोमीटर दूर रूठियाई कस्बे के पास सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई।
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रेदश: चलती बस में गैंगरेप करने वाले तीन अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा
हादसे में बस चालक सहित सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में डेढ़ साल की एक बच्ची भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 47 बस यात्रियों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें तीन की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजन को सौंप दिये हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
वहीं जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 15,000 रूपए तथा प्रत्येक घायल को 7,500 रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App