बिजली कटौती की गूंज अब सियासी गलियारों में, 12 जून से भाजपा की चिमनी यात्रा Watch Video
प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती की गूंज अब सियारी गलियारों में भी सुनाई देने लगी है। इस मामले को भुनाने के लिए तैयार बैठी भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी कर ली है।

भोपाल। प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती की गूंज अब सियारी गलियारों में भी सुनाई देने लगी है। इस मामले को भुनाने के लिए तैयार बैठी भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी कर ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मीडिया से रूबरू होकर कहा है कि अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा प्रदेश भार में लालटेन जुलूस निकालेगी। 12 जून को भाजपा मध्यप्रदेश के सभी जिलों व तहसीलों में ढोल नंगाड़े के साथ लालटेन यात्रा निकालेगी।
इस दौरान राकेश सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि खराब उपकरणों का हवाला देकर घोटाले की फिराक में है सरकार, नए उपकरणों के साथ नए घोटाले की तैयारी की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर रोजाना हो रही बिजली कटौती से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यालय का घेराव किया था।
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी बिजली कटौती को लेकर अनियमितता बरतने पर दो इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। सरकार ने इंदौर में पदस्थ विभाग के सहायक यंत्री केशव ठाकुर और एमएस रावत को निलंबित कर दिया है। दोनों अफसरों पर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आईसीपी केसरी ने कार्रवाई की। साथ ही, बिजली विभाग के तीन इंजीनियरों का तबादला भी किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App