''अजय देवगन'' की फिल्म देखकर भाजपा नेता ने की कांग्रेस नेत्री की हत्या, ऐसे खुला राज
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देखकर मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता जगदीश करोतिया उर्फ कल्लू पहलवान ने कांग्रेस की एक महिला नेता ट्विंकल डागरे की हत्या करवा दी।

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देखकर मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता जगदीश करोतिया उर्फ कल्लू पहलवान ने कांग्रेस की एक महिला नेता ट्विंकल डागरे की हत्या करवा दी। इस बात की जानकारी इंदौर रेंज के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने दी।
बताया जाता हैं कि कल्लू पहलवान और ट्विंकल डागरे के बीच अवैध संबंध थे और ट्विंकल कल्लू पहलवान के साथ रहना चाहती। लेकिन कल्लू पहलवान के बेटे इस बात से सहमत नहीं थे। बाद में उन्होंने मिलकर फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' देखकर पुलिस को गुमराह करने के लिए सबूत मिटाने की कोशिश की।
DIG Indore:Accused mentioned that they had watched Hindi movie 'Drishyam',& inspired from that,spread rumour about burial of a dog.Jagdeesh Karotia had relations with the victim.His name was tattoed on victim's arm. This led to dispute at accused's home & so he planned her murder pic.twitter.com/vKWm8Samum
— ANI (@ANI) January 13, 2019
इंदौर रेंज के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि पुलिस ने कल्लू पहलवान, उसके बेटे विजय करोतिया (38), अजय करोतिया (36), विनय करोतिया (31) और साथी नीलू उर्फ नीलेश कश्यप (28) को अरेस्ट कर लिया है।
इंदौर पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कांग्रेस की महिला नेता ट्विंकल और कल्लू पहेलवान के बीच अवैध संबंध थे। ट्विंकल कल्लू पहेलवान के साथ रहना चाहती थी। इस बात से उन्हें पिता के राजनीतिक करियर के खराब होने की चिंता भी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- madhya pradesh news drishyam murder in indore bjp leader jagdish karotia Kallu pahalwan congress leader murder twinkle killed ajay devgn ajay devgn film indore illegal relations illicit relations hindi film indore police hindi news indore news breaking news मध्य प्रदेश न्यूज इंदौर में हत्या भाजपा नेता जगदीश करोतिया कल्लू पहलवान कांग्रेस नेत्र