Big Breaking : रायपुर के रेलवे प्लांट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मशक्कत जारी
WRS डीजल लोकोशेड के पास ईटीपी प्लांट में आग लगने से मची खलबली। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। रेलवे के WRS डीजल लोकोशेड में आग लगने की खबर आ रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड मौके आग को बुझाने की कोशिश कर रही है।
ईटीपी प्लांट में आग लगी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस प्लांट में इंजन को फिल्टर करके रिसाइकिल किया जाता है।
घटना कुछ ही देर पहले की है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।
Next Story