Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

भोपाल समाचार/ कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर छापा

सोमवार सुबह कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर छापेमारी जारी है।

भोपाल समाचार/ कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर छापा
X
लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ के ओएसडी के घर समेत 50 ठिकानों का आईटी ने छापेमारी की। सोमवार सुबह कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर छापेमारी जारी है।
बता दें कि आयकर विभाग ने एमपी के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, भांजे रातुल पुरी, सलाहाकार राजेंद कुमार मिगलानी और भोपाल में छापेमारी की है।
आयकर विभाग ने भोपाल, दिल्ली, इंदौर और गोवा में 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जिसमें 9 करोड़ रुपया बरामद किया गया है। बता दें कि आईटी ने ये रेड हवाला लेन देने के सिलसिले में की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story