भोपाल समाचार/ कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर छापा
सोमवार सुबह कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर छापेमारी जारी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 April 2019 7:54 AM GMT
लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ के ओएसडी के घर समेत 50 ठिकानों का आईटी ने छापेमारी की। सोमवार सुबह कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर छापेमारी जारी है।
Bhopal: I-T raid still underway at the residence of Ashwin Sharma, associate of Praveen Kakkar (OSD to Madhya Pradesh CM). #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ZEWDfze2j3
— ANI (@ANI) April 8, 2019
बता दें कि आयकर विभाग ने एमपी के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, भांजे रातुल पुरी, सलाहाकार राजेंद कुमार मिगलानी और भोपाल में छापेमारी की है।
आयकर विभाग ने भोपाल, दिल्ली, इंदौर और गोवा में 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जिसमें 9 करोड़ रुपया बरामद किया गया है। बता दें कि आईटी ने ये रेड हवाला लेन देने के सिलसिले में की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story