Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राजीव सागर बांध का गेट खोलते ही चंदेरी नदी उफान पर, पुल पार करते समय तेज बहाव में बहे 2 युवक

राजीव सागर बांध का गेट खोलते ही चंदेरी नदी उफान पर आ गया. पुल पार करते समय 2 युवक चंदेरी नदी के तेज बहाव में बह गए हैं. युवकों का नाम संजीव विश्वकर्मा (पंचायत सचिव) और नरेश शर्मा बताया जा रहा है. दोनों युवक गुना जिले के मकसुदनगढ़ से लौट रहे थे. तेज बारिश के चलते लटेरी में बने राजीव सागर डेम के गेट खोल दिए गए थे.

राजीव सागर बांध का गेट खोलते ही चंदेरी नदी उफान पर, पुल पार करते समय तेज बहाव में बहे 2 युवक
X
2 young men drifted while crossing the bridge

विदिशा. राजीव सागर बांध का गेट खोलते ही चंदेरी नदी उफान पर आ गया. पुल पार करते समय 2 युवक चंदेरी नदी के तेज बहाव में बह गए हैं. युवकों का नाम संजीव विश्वकर्मा (पंचायत सचिव) और नरेश शर्मा बताया जा रहा है. दोनों युवक गुना जिले के मकसुदनगढ़ से लौट रहे थे. तेज बारिश के चलते लटेरी में बने राजीव सागर डेम के गेट खोल दिए गए थे.

डेम के गेट खोलते ही चंदेरी नदी में बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. पुल के ऊपर से पानी बहाव के बावजूद दोनों युवकों ने जान जोख़िम में डालकर नदी पार करने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान नदी के तेज बहाव में दोनों युवक बह गए. पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से युवकों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story