भाजपा के शाह बोलेः मोदी की नीति से अलग-थलग हुआ पाकिस्तान, मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मसूद अजहर ने कई बम धमाके कराये, लेकिन इसे कोई अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं करा पाया। कल भारत के लिए स्वर्णिम दिन था, कल मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया। नरेन्द्र मोदी ने अपनी कूटनीति से पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम किया है।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मसूद अजहर ने कई बम धमाके कराये, लेकिन इसे कोई अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं करा पाया। कल भारत के लिए स्वर्णिम दिन था, कल मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया। नरेन्द्र मोदी ने अपनी कूटनीति से पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मैं देश भर में जहां पर भी गया वहां मैंने बस एक ही नारा सुना- मोदी, मोदी, मोदी। ये केवल एक नारा नहीं है बल्कि हमारे 125 करोड़ भारतवासियों का हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी के लिए आशीर्वाद है।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ऐसे नेता हैं जिनकी राह देश की जनता 70 साल से देख रही थी कि एक नेता ऐसा आये जो इस देश के करोड़ों गरीबों और किसानों के उत्थान और विकास के लिए कार्य करे।
शाह ने कहा कि मोदी जी ने आपके आशीर्वाद से 5 साल में देश के गांव, गरीब, किसान का भाग्य बदलने का प्रयास किया। 5 साल में मोदी सरकार ने 7 करोड़ से ज्यादा गरीब माताओं के घर में गैस चूल्हा पहुंचाने का काम किया। 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया।
उन्होने आगे कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी गरीबों की बात करती है, इनके परिवार ने 55 साल तक देश में राज किया और सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दिया। नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश से गरीबी हटाने के लिए कई काम किये हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई। आजादी के 70 साल बाद भी 19 हजार गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी, आज देश में कोई गांव ऐसा नहीं है जहां बिजली न हो।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरु की है। लेकिन मध्य प्रदेश के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता, क्योंकि कमलनाथ जी किसानों की सूची ही नहीं भेजते हैं। कमलनाथ जी, आप कब तक सूची नहीं भेजोगे, अगर आप नहीं भी भेजोगे तो हम कोई ओर तरीका निकाल लेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम देश के 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का सारा स्वास्थ्य का खर्चा उठाने का किया है।
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया। मगर हो सकता है जनता परिवर्तन चाहती थी, वोट तो हमे ज्यादा दी लेकिन सीटें कम दी।
शाह ने कहा कि अब ये कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बन गए और 4 महीने में ही इनके एक साथी के यहां रेड पड़ी जिसमें 281 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार पकड़ा गया। अभी तो 4 महीने हुए हैं तो ये हाल हैं अभी इन्हें 60 महीने रहना है तो सोचिये मध्य प्रदेश का क्या होगा?
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मध्य प्रदेश को मात्र 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 5 साल के कार्यकाल में 5 लाख 35 हजार 921 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के विकास के लिए दिए।
शाह ने कहा कि राहुल बाबा और कमलनाथ जी सुन लीजिये आपको पाकिस्तान के साथ ईलू-ईलू करना है, तो कीजिए। लेकिन ये भाजपा सरकार है वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया। वर्षों से यासीन मलिक को पकड़ने की कोई हिम्मत नहीं करता था। भाजपा की सरकार ने यासीन मलिक को उठाकर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवादियों को सीधा करने का काम किया है। जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं होती थी, लेकिन जेकेएलएफ और जमात ए इस्लामी पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाता था। मोदी सरकार ने इन अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाने का काम किया।
शाह ने कहा कि हमने जेएनयू में भारत माता के टुकड़े करने के नारे लगाने वालों को जेल में डाल दिया। अब राहुल बाबा कहते हैं कि वो देशद्रोह की धारा ही हटा देंगे। कांग्रेस देश को किस दिशा में ले जा रही है?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को सुरक्षित कर सकती है क्या? आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है क्या? 50 करोड़ गरीबों का भला कर सकती है क्या? देश के किसानों का भला कर सकती है क्या? ये सारे काम सिर्फ और सिर्फ हमारे और आप सबके नेता नरेन्द्र मोदी जी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App