भोपाल रायसेने में अक्षयपात्र बांटेगा मिड डे मील, सीएम की मौजूदगी में एमओयू पर दस्तखत
भोपाल व रायसेन जिले के शहरी क्षेत्रों के 35 हजार विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को एचईजी लिमिटेड मंडीदीप और अक्षयपात्र फाउंडेशन तथा भोपाल एवं रायसेन जिला पंचायतों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

भोपाल। भोपाल व रायसेन जिले के शहरी क्षेत्रों के 35 हजार विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को एचईजी लिमिटेड मंडीदीप और अक्षयपात्र फाउंडेशन तथा भोपाल एवं रायसेन जिला पंचायतों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद रहे। अक्षयपात्र फाउंडेशन अत्याधुनिक किचन स्थापित करेगा और दोनों जिलों के शहरी क्षेत्रों की स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पहुंचाएगा।
एमओयू के तहत एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन रवि झुनझुनवाला ने एचईबीलि मंडीदीप की ओर से सामाजिक दायित्व निभाते हुए आक्षयपात्र फाउंडेशन को 7.30 करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्रदान की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को भोजन देने के कार्य को नेक कार्य बताते हुए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने अन्य जिलों में भी इसके विस्तार के संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने एचईजी ग्रुप की इस नेक काम में सहयोग देने के लिए सराहना की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App