ममता शर्मशार : झाड़ियों में बिना कपड़े के रोते मिली एक दिन की नवजात
मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में बावड़ी के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची की रोने की आवाज जब राहगीरों ने सुनी तो पास जाकर देखा नवजात बच्ची बिना कपड़ों के झाड़ियों में पड़ी हुई थी।

मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में बावड़ी के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची की रोने की आवाज जब राहगीरों ने सुनी तो पास जाकर देखा नवजात बच्ची बिना कपड़ों के झाड़ियों में पड़ी हुई थी। जिसके बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहां मौजूद लोगों ने 100 नंबर डायर कर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना आम्बुआ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस मासूम के माता पिता को पता लगाने में जुट गई है। बता दें जिले में यह पहली बार नहीं है जब कोई शिशु इस तरह झाड़ियों में पाया गया है इसके पहले भी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App