नॉन इंटरलॉकिंग के कारण सितंबर में दिल्ली आने-जाने वाली 8 ट्रेनें रहेंगी रद्द
नॉन इंटरलॉकिंग होने के चलते जबलपुर से दिल्ली जाने और आने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। दिल्ली आने-जाने वाली जबलपुर की चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

train
जबलपुर। री-मॉडलिंग के दौरान जबलपुर से शुरू होने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई थीं। लेकिन, सितम्बर के शुरुआती दिनों में दिल्ली रेल मंडल के तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड पर चौथी लाइन बिछाने का काम शुरू होने वाला है। नॉन इंटरलॉकिंग होने के चलते जबलपुर से दिल्ली जाने और आने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। दिल्ली आने-जाने वाली जबलपुर की चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। यह ट्रेनें उक्त समयावधि में न जबलपुर से शुरू होंगी और न ही दिल्ली से जबलपुर आएंगी। पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 70 ट्रेनें रद्द की गई हैं, इनमें से कई जबलपुर होकर गुजरतीं हैं। इसके अलावा 16 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
जबलपुर से शुरू और टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
12191- निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस- तीन व पांच से आठ सितम्बर
12192- जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस- दो व चार से सात सितम्बर
12190- निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस- तीन व पांच से आठ सितम्बर
12189- जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस- दो व चार से सात सितम्बर
11450- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस- चार सितम्बर
11449- ज्बलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस- तीन सितम्बर
12122- निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस- सात सितम्बर
12121- जबलपुर-निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस- छह सितम्बर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App