चपरासी भर्ती: राजस्थान के बाद ग्वालियर में लगी इंजीनियर-एमबीए और पीएचडी वालों की लाइन
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला कोर्ट में भी इंजीनियर-एमबीए और पीएचडी ने भर्ती के लिए आवेदन दिए हैं।

राजस्थान सचिवालय के लिए चपरासी पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के बाद अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला कोर्ट में भी इंजीनियर-एमबीए और पीएचडी ने भर्ती के लिए आवेदन दिए हैं।
ग्वालियर जिला कोर्ट में चपरासी के 57 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 60 हजार आवेदन आए हैं। लेकिन इन आवेदनों ने जजों को चौंका दिया है।
इसे भी पढ़ें : 'भारत माता की जय' बोलने पर स्कूली छात्रों को प्री-बोर्ड की परीक्षा देने रोका
चपरासी की भर्ती के लिए इंजीनियर, एमबीए और यहां तक कि पीएचडी वाले लोगों ने खुलकर आवेदन किया है। जबकि पद का मानदेय सिर्फ साढ़े सात हजार रुपये है।
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है। साथ ही स्क्रीनिंग और पर्सनल इंटरव्यू जज ही लेंगे। जो एक बड़ी चुनौती होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि जिला कोर्ट में रह रोज 3 हजार लोगों का आना जाना रहता है, लेकिन 21 दिन होने वाले स्कीनिंग में रोजाना 2800 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : बेंजामिन नेतन्याहू आज पहुंचेंगे भारत, 6 दिन में इन अहम मुद्दों पर करेंगे समझौता, घूमेंगे ताजमहल
खास बात ये है कि पड़ोसी राज्यों से भी युवाओं ने आवेदन किया है। पूरी प्रक्रिया के लिए जिला कोर्ट ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App