कोलार डैम में गिरी बर्थ डे पार्टी करने जा रहे युवकों की कार, 6 की मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे 6 युवक कार सहित कोरल डैम में कल रात डूब गए। कार सावर 6 युवकों की इस हादसे में मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे 6 युवक कार सहित कोरल डैम में कल रात डूब गए। कार सावर 6 युवकों की इस हादसे में मौत हो गई।
एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की इंतजार किया जा रहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी युवक रविवार दोपहर को निकले थे इनकी कार शहर के करीब कोलार स्टॉप डैम में 40 फीट की ऊंचाई से गिर गई।
Sehore: 6 people died as their vehicle plunged into Kolar Dam last night. SP Rajesh Chandel says postmortem reports are awaited. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/HDTlABONPL
— ANI (@ANI) July 23, 2018
इस हादसे का आज सुबह पता चला जब डैम के फिल्टर प्लांट में कार फंसी देखी। हादसे की सूचान पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन से बाहर निकला, जिसमें सभी युवकों के शव थे।
यह भी पढ़ें- 'हम स्पष्ट रूप से बताते हैं, कांग्रेस का रुख राष्ट्रीय हित में नहीं है'
पुलिस के मुताबिक हादसे के समय कार की रफ्तार रफ्तार काफी तेज होगी और नियंत्रण खो देने की वजह से कार डैम में जा गिरी। इन लोगों ने शराब पी थी या नहीं, इसकी पुष्टी पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद होगी।
खबरों के मुताबिक हादसे में मारे गए सभी युवक भोपाल के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App