इंदौर: 4 महीने की मासूम से दरिंदगी, बार एसोसिएशन ने कहा- कोई वकील नहीं लड़ेगा आरोपी का केस
देश में आए दिन मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला इंदौर का है, जहां 4 महीने की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई और फिर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई।

देश में आए दिन मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला इंदौर का है। जहां 4 महीने की एक मासूम को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! दरिंदों ने दलित किशोरी से 4 महीने तक किया गैंगरेप, पंचायत में हुआ पीड़िता की इज्जत का सौदा
वारदात का खुलासा तब हुआ जब राजवाड़ा क्षेत्र के शिव विलास पैलेस के बेसमेंट से बच्ची की लाश मिली। बच्ची की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Victim's family didn't name the accused as a suspect, who is victim's uncle in relation. Initial suspects were ruled out by Special Investigation Team (SIT) & victim's uncle was arrested. Accused had an argument with victim's mother after which he committed the crime: DIG Indore pic.twitter.com/jnyLovdYzT
— ANI (@ANI) April 21, 2018
यह भी पढ़ें- पॉक्सो एक्ट क्या है, जानें इस कानून के तहत पाए गए दोषियों को कितनी मिलती है सजा
इलाके में तनाव की स्थिति
जानकारी के मुताबिक, बच्ची की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। 4 महीने की मासूम के साथ हुई इस घटना के बाद से ही इलाके के लोग गुस्से में है। तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बेसमेंट मे मिला शव
पुलिस के मुताबिक, राजवाड़ा क्षेत्र के शिव विलास पैलेस के बेसमेंट में एक मासूम की लाश मिली थी। जिसकी उम्र तकरीबन एक साल बताई जा रही है। मासूम के शरीर और सिर पर चोटों के कई निशान थे।
जानकारी के मुताबिक, बेसमेंट के दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सीढ़ी के नीचे बच्ची की लाश पड़ी है। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें- बच्चों के साथ हो रहे अपराधों पर हेमा मालिनी ने कहा- 'आजकल ज्यादा हो रही है पब्लिसिटी'
आरोपी अंकल गिरफ्तार
मामले को लेकर इंदौर के डीआईजी ने बताया कि शुरुआत में पुलिस ने परिवार के एक परिचित को हिरासत में लिया लेकिन बाद में छोड़ दिया। इसके बाद परिवार के एक संदिग्ध रिश्तेदार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में पीड़िता का अंकल लगता है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पीड़िता के मां से कहासुनी हो गई थी, इस वजह से उसने ऐसा किया। साथ ही पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच कर खून से सने कपड़े और साइकिल भी बरामद कर ली है।
Indore rape and murder case of a girl under one year of age: Indore Bar Association decides to not represent any rape accused. #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) April 21, 2018
वहीं इंदौर बार एसोसिएशन ने मामले को लेकर कहा कि कोई भी वकील 4 महीने की मासूम से रेप और हत्या करने वाले आरोपी का केस नहीं लड़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App