हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 20 गायों की मौत, नेता प्रतिपक्ष ने जताया दुःख, सीएम व ऊर्जा मंत्री ने दिए आर्थिक मदद के निर्देश
हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 20 गायों की मौत हो गई. इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गहरा दुःख जताया है. इधर सीएम कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आर्थिक मदद के निर्देश दिए हैं.

सागर. हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 20 गायों की मौत हो गई. इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गहरा दुःख जताया है. इधर सीएम कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आर्थिक मदद के निर्देश दिए हैं.
सागर जिले के रहली विकासखंड के कड़का में मवेशी घास चर रहे थे. इसी दौरान 33 केवी लाइन का इंसुलेटर पंक्चर होने के बाद टूटकर नीचे गिर गया. हाईटेंशन के चपेट में आने से 20 गायों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पहुंचे.
नेता प्रतिपक्ष ने मृत गायों का अंतिम संस्कार किया. बाद में घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम कमलनाथ व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मवेशी के मालिकों को आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए हैं.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App