महज तीन सप्ताह में इस महिला थाने में दर्ज हुए 19 दहेज प्रताड़ना के मामले
महिला थाने में सोमवार को दो पत्नियों के बीच आठ महीने के बच्चे को लेकर झूमा-झपटी हो गई। जिसको देख थाने में मौजूद महिलाकर्मी बीच-बचाव करने लगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि ,भोपालCreated On: 22 Jan 2019 4:18 PM GMT
भोपाल: महिला थाने में सोमवार को दो पत्नियों के बीच आठ महीने के बच्चे को लेकर झूमा-झपटी हो गई। जिसको देख थाने में मौजूद महिलाकर्मी बीच-बचाव करने लगे। करीब दो घंटे तक थाना परिसर में चले इस नौटंकी में दोनों की पत्नियों ने अपराध दर्ज कराने से इंकार कर दिया और साथ में रहने की इच्छा जाहिर किया। जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पहली शादी छुपाते हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। जबकि पति का कहना है कि उसकी पहली पत्नी से पांच साल पहले शादी हुई थी और उसे बच्चा नहीं हो रहा था। इस वजह से उसने दूसरा निकाह किया। दोनों ही पत्नियों ने बहनों की तरह साथ में रहने का फैसला किया।
21 दिन में दर्ज हुए 19 दहेज प्रताड़ना के मामले
महिला थाना प्रभारी सुष्मिता नियोगी ने बताया कि बीते 21 दिनों में 19 दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज हुए हैं। अपराध की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने कहा कि बीते एक सालों से काउंसलिंग के दौरान और फीडबैक के दौरान रिश्ता नहीं सुधने की स्थिति और आवेदिका द्वारा कार्रवाई की मांग के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।
दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख, दर्ज हुआ मामला
शादी के बाद एक लाख रुपए की मांग करने और मांग पूरी नहीं होने के कारण आवेदिका के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर महिला थाने में सोमवार को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ। आवेदिका ने बताया कि उसकी शादी 4 दिसंबर 2017 को हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष से कभी बीस हजार, कभी पचास तो कभी एक लाख रुपए की मांग आए दिन बनी रहती थी। कम रुपए मांगने पर तो मायके पक्ष ने दे दिया लेकिन बीते दो महीने से ससुराल पक्ष एक लाख रुपए की मांग करने लगे। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदिका द्वारा प्रस्तुत किए गए सबूत के आधार पर पति समिस्द्दीन खान, ससुर सईद खान, सास जरीना, ननंद फिजा और देवर नदीम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story