ICC World Cup 2019: टीम इंडिया का पहला मैच आज, भोपाल में भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन Watch Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सातवें दिन भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। देशभर में क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर उत्साहित है। लोग अलग - अलग तरह से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।

भोपाल। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सातवें दिन भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। देशभर में क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर उत्साहित है। लोग अलग - अलग तरह से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। भोपाल में भारतीय टीम की जीत के लिए हवन किया जा रहा है। भोपाल के नवग्रह दुर्गा मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन किया और भारतीय टीम की जीत की कामना की। बता दें कि आज भारत अपने अभियान का आगाज कर रहा है। इससे पहले भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था। इस बार भी देशवासियों को भारतीय टीम से बहुत उम्मीदें हैं।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटोन डिकाक, एडेन मार्कराम, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेलुक्वायो, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिडी, क्रिस मौरिस, रासी वान डेर डुसेन।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App