दिग्विजय सिंह का विवादित बयान, कहा - ISI से पैसे लेते हैं बीजेपी और बजरंग दल के लोग
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बंजरंग दल पर संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी और बजरंग दल के लोग आईएसआई से पैसे लेते हैं। इस पर ध्यान देने की जरुरत है।

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बंजरंग दल पर संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी और बजरंग दल के लोग आईएसआई से पैसे लेते हैं। इस पर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों से अधिक गैर मुस्लिम पाकिस्तान के आईएसआई के लिए काम करते हैं। इसे समझना चाहिए।
#WATCH MP: Congress leader Digvijaya Singh says, "Bajrang Dal, Bharatiya Janata Party (BJP) are taking money from ISI (Inter-Services Intelligence). Attention should be paid to this. Non-Muslims are spying for Pakistan's ISI more than Muslims. This should be understood." (31.08) pic.twitter.com/NPxltpaRZA
— ANI (@ANI) September 1, 2019
बाद में दी सफाई - बयान के बाद विवाद बढ़ने पर दिग्विजय ने सफाई दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि''कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे आईएसआई से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से गलत है। बजरंग दल और भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारियों को आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी कायम हूं।
कुछ चेनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से ग़लत है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App