अतिथि शिक्षक को बीईओ ने दी गालियां, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति मध्यप्रदेश ने इस घटना के बाद बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर -

X
भोपाल। शिवपुरी जिले के एक अतिथि शिक्षक को बीईओ द्वारा गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग ऑडियो वायरल होने की खबर है। गाली-गलौज को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ने बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
जानकारी मिली है कि शिवपुरी जिले के हाईस्कूल गड़ी (विजयपुर) में पदस्थ अतिथि शिक्षक रघुवीर रजक ने बीईओ हरिशंकर गर्ग से अपने बकाया मानदेय के भुगतान के संबंध में बातचीत की, तब बीईओ ने अतिथि शिक्षक के साथ गाली-गलौज की है। खबर है कि गाली-गलौज वाला रिकॉर्डेड ऑडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है।
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति मध्यप्रदेश ने इस घटना के बाद बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समिति ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, कलेक्टर समेत कई संबंधित बड़े अधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखा है।
Next Story