मौसम की जानकारीः पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह तक के चौबीस घंटों में सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के शाहपुरा में 55 मिमी दर्ज की गयी।

X
HaribhoomiCreated On: 10 July 2020 7:23 AM GMT
जयपुर. राजस्थान के पूर्वी भाग में बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई हालांकि पश्चिम राजस्थान में कुल मिलाकर सूखा रहा।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह तक के चौबीस घंटों में सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के शाहपुरा में 55 मिमी दर्ज की गयी।
इसके अनुसार इसके अलावा दौसा में 40 मिमी, करौली के हिंडौन में 39 मिमी व दौसा के सिकराय में 25 मिमी बारिश हुई।
इसी तरह अलवर, कोटा, भरतपुर, बारां व टोंक जिले में कई और जगह भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
Next Story