Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मेरठ में कांवड़ियों ने हाईवे जाम करके पुलिस चौकी में की तोड़फोड़, अब पुलिस लाएगी गंगाजल, पढ़िये मामला

मेरठ में विशेष संप्रदाय के दो युवकों ने कांवड़ यात्रा पर थूक दिया। एक आरोपी फरार हो गया, जबकि दूसरे को कांवड़ियों ने दबोच लिया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। पढ़िये यह रिपोर्ट...

मेरठ में कांवड़ियों ने हाईवे जाम करके पुलिस चौकी में की तोड़फोड़, अब पुलिस लाएगी गंगाजल, पढ़िये मामला
X

मेरठ में गुस्साए कांवड़ियों को समझाते पुलिस अधिकारी।  

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में हरिद्वार (Haridwar) से राजस्थान (Rajasthan) जा रहे कांवड़ियों ने हाईवे (Highway 55) पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और इसके बाद पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ (Police Post Vandalized) कर दी।

सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि संप्रदाय विशेष के दो युवकों ने कांवड़ यात्रा पर थूका (Spit On Kanwar Yatra) है। एक आरोपी भागने में कामयाब रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन गुस्साए कांवड़ियों (Angry Kanwariyas) ने किसी भी बात को सुनने से इनकार कर दिया। बाद में इस बात पर कांवड़िये शांत हुए कि पुलिस चार कांवड़ियों को हरिद्वार लेकर जाएगी और गंगाजल (Gangajal) लाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के तहसील गांव सीकर से हरिद्वार के लिए करीब 40 कांवड़िये विशाल कांवड़ यात्रा के लिए निकले थे। भगवान शिव परिवार के साथ कांवड़ यात्रा लेकर 40 कांवड़ियों का विशाल जत्था कांवड़ यात्रा लेकर 21 जुलाई की शाम को निकले थे। मेरठ के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हाईवे नंबर 58 पर हाईवे चौकी के पास अचानक विशेष संप्रदाय के दो युवक आए और कांवड़ यात्रा पर थूक दिया। इसके बाद एक आरोपी फरार हो गया, जबकि कांवड़ियों ने दूसरे आरोपी को धर दबोचा।

घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने विशाल कांवड़ यात्रा को बीच रास्ते में खड़ा करके जाम लगा दिया। कांवड़ियों ने संबंधित पुलिस चौकी पर भी हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद कांवड़ियों ने एक बात नहीं सुनी। बाद में भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज समेत बीजेपी नेता और हिंदू संगठन के नेता मौके पर पहुंचे।

बातचीत के दौरान समझौता हुआ कि पुलिस जत्थे में शामिल चार कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार लेकर जाएगी और वहां से दोबारा गंगाजल लेकर आएगी। उधर, आला अधिकारियों ने भी भरोसा दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस आश्वासन पर कांवड़ियों का गुस्सा शांत हो सका। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम चार कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी है।

और पढ़ें
Next Story