Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद में कल भी जारी रहेगा सर्वे, विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए समय रखा रिजर्व

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दूसरे दिन का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चला। शुक्रवार को तहखाने के चार कमरों का सर्वे पूरा हो चुका है, जबकि आज पांचवें कमरे और बाकी हिस्से का सर्वे किया किया। अभी भी कुछ हिस्सा बाकी रह गया है, जहां कल भी सर्वे होगा।

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद में कल भी जारी रहेगा सर्वे, विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए समय रखा रिजर्व
X

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दूसरे दिन का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 तक चला। कल यानी शुक्रवार को तहखाने के चार कमरों का सर्वे पूरा हो चुका है, जबकि आज पांचवें कमरे और बाकी हिस्से का सर्वे किया गया। भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच मस्जिद का 500 मीटर इलाका सील कर दिया गया। आज भी कुछ हिस्से का सर्वे नहीं हो सका है। ऐसे में सोमवार को भी यह कार्य जारी रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेशन ने कहा है कि आज भारी सुरक्षा बल के बीच दूसरे दिन का सर्वे कार्य कराया गया। बिना किसी व्यवधान के यह कार्य पूरा कर लिया गया है। हालांकि कुछ हिस्से में सर्वे करने का कार्य पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में कल यानी सोमवार को दो घंटे तक दोबारा से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य को पूरा करके 17 मई तक समक्ष विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

बता दें कि आज दूसरे दिन सुबह आठ बजे ही सर्वे की टीम ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के लिए पहुंच गई थी। सर्वे टीम ने पहले तहखाने के पांचवें कमरे का सर्वे किया और इसके बाद ज्ञानवापी परिसर की गुंबद की जांच कर वीडियोग्राफी की। एडवोकेट कमिश्नर की मौजूदगी में सर्वेक्षण कर रही टीम ने एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया। सर्वे के पहले मीडिया को संकेत दिए गए कि मंदिर परिसर में उम्मीद से कहीं ज्यादा मिला है। हिंदू पक्ष के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी थी, जो अभी तक बनी है। मंदिर के शिखर की जगह मस्जिद का गुंबद रखे जाने के भी संकेत मिले हैं।

और पढ़ें
Next Story