शराब के शौकीनों लोगों के लिए बुरी खबर, 3 दिन बंद रहेंगी शराब-बीयर की दुकानें, जानें वजह
29 नवंबर शाम पांच बजे से चुनाव संपन्न होने तक शराब, बीयर और भांग की बिक्री प्रतिबंध रहेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर का आयेगा। इस दिन भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिंबध रहेगा।

तीन दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
उत्तर प्रदेश में एक दिसंबर को विधान परिषद के खंड स्नातक व खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव होने जा रहे हैं। जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह ने एमएलसी और खंड शिक्षक चुनाव को देखते हुए 29 नवंबर 2020 की शाम 5 बजे से 1 दिसंबर यानी तीन तक सभी शराब और बीयर की दुकानों को बंद रखने आदेश जारी किया है।
यानी 29 नवंबर शाम पांच बजे से चुनाव संपन्न होने तक शराब, बीयर और भांग की बिक्री प्रतिबंध रहेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर का आयेगा। इस दिन भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिंबध रहेगा।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह के कार्यालय की तरफ से जारी आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, एक दिसंबर को होने वाले विधान परिषद के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में सभी देसी, विदेशी शराब, बीयर और भांग की दुकानें 29 नवंबर की शाम पांच बजे से एक दिसंबर शाम 5 बजे बंद रहेंगी।
जारी आदेश के अनुसार, प्रतिबंध के दौरान लाइसेंसधारियों को किसी भी प्रकार के लाइसेंसिंग शुल्क की छूट और प्रतिफल नहीं दिया जाएगा। यदि कोई जारी किये गए आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जाएगी।