Rajya Sabha By Election: उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट से जयप्रकाश निषाद होंगे भाजपा उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश से खाली पड़ी राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार जयप्रकाश निषाद को चुना है। राज्यसभा उपचुनाव 24 अगस्त को होना है। जिसके लिए भाजपा की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी। जिस पर अब उपचुनाव होना है। निषाद बहुजन समाज पार्टी से विधायक रह चुके हैं और कुछ दिन पहले ही वह भारतीय जनता पार्टी में पीएम मोदी के कामों से प्रभावित होकर शामिल हुए थे।
निषाद ने उत्तर प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष का पद मिला था और वह गोरखपुर कार्यक्षेत्र से काम कर रहे हैं। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग में राज्यसभा उपचुनाव के लिए घोषणा की थी। राज्यसभा उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है और यह उपचुनाव 24 अगस्त को किया जाएगा। यह दोनों सीटें सांसदों के निधन के बाद खाली हो गई थी।