Yamuna Expressway पर कार सवारों ने रोडवेज बस के ड्राईवर को लाठी-डंडो से पीटा, Twitter के जरिये पकड़े गए आरोपी
दनकौर कोतवाली एरिया के यमुना एक्सप्रेस-वे पर फार्मूला—1 के पास रोडवेज बस के ड्राईवर के साथ मारपीट की गई है। रोडवेज बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी। ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में टैक्सी कार सवारों ने बस के ड्राईवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस—वे पर नोएडा से आगरा जाते समय फॉम्र्यूना—1 के पास रोडवेज बस के ड्राईवर के साथ कार सवार दबंगो ने जमकर मारपीट की। इनके बीच ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद हुआ था। सोशल रोडवेज बस के ड्राईवर को लाठी डंडों से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने पर एक्टिव हुई दनकौर कोतवाली पुलिस ने ड्राईवर और गाड़ी में सवार एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल टैक्सी को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा की तरफ से यूपी रोडवेज की एक बस गुरुवार दोपहर को आगरा जा रही थी। यमुना एक्सप्रेस—वे पर फॉम्र्यूला—1 के पास ओवरटेक कर कार सवार दबंगो ने बस के ड्राईवर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी बस के ड्राईवर को लाठी—डंडो से पीटते हुए नजर आ रहे है। ग्रेटर नोएडा के एसीपी—3 बृजनंदन सिंह ने बताया कि रोडवेज बस के ड्राईवर के साथ मारपीट का वीडियो गौतमबुद्ध नगर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर टैक्सी कार को भी जब्त कर लिया है।
एसपी—3 का कहना है कि टैक्सी सवार तीन युवकों ने रोडवेज बस के ड्राइवर के साथ मारपीट की है। दनकौर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टैक्सी ड्राईवर मेहंदीपुर ग्रेटर नोएडा निवासी कासिम व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
- नोएडा न्यूज नोएडा क्राइम न्यूज यूपी पुलिस न्यूज यूपी न्यूज यूपी समाचार यमुना एक्सप्रेस—वे न्यूज फॉम्र्युला—1 न्यूज Expert Tips on Other Health Issues Uttar Pradesh News UP News up news today up news in hindi today UP News in Hindi uttar pradesh news in hindi Uttar Pradesh News Today UP Hindi Samachar UP Crime UP Crime news in hindi UP crime samachar UP crime news crime news in hindi crime in UP Expert Opinion