Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूपी में किसान नेता टिकैत भाकियू में लाएंगे अनुशासन, सीएम योगी के बुलडोजर पर भी दिया बड़ा बयान

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं अपने पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि वे धरने पर न बैठें और समय बर्बाद न करें। कोई फायदा नहीं। उन्होंने कहा कि छोटे मामलों पर सड़कों को जाम करने की बजाय जिला प्रशासन के साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए।

यूपी में किसान नेता टिकैत भाकियू में लाएंगे अनुशासन, सीएम योगी के बुलडोजर पर भी दिया बड़ा बयान
X

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत। 

भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) का कहना है कि किसान आंदोलन (Kisan andolan) के नाम पर जनता को मोहरा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई जगह ऐसी जानकारियां मिली हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन बिना अनुशासन के नहीं चल सकता। भाकियू भी अनुशासन का पालन करते हुए किसानों के मुद्दे उठाएगी। इसके अलावा नरेश टिकैत ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बुलडोजर (Bulldozer) और यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी (BJP) की जीत पर भी बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं अपने पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि वे धरने पर न बैठें और समय बर्बाद न करें। कोई फायदा नहीं। उन्होंने कहा कि छोटे मामलों पर सड़कों को जाम करने की बजाय जिला प्रशासन के साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अनुशासन लाएंगे। एक सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं का मुद्दा छोटा है, इसे बातचीत कर प्रदेश सरकार को भी सुलझाना चाहिए।

अवैध अतिक्रमण पर न चले बुलडोजर

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सीएम योगी के बुलडोजर पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम केवल चाहते हैं कि बुलडोजर कार्रवाई बदले की भावना से नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बुलडोजर वहीं चलाना चाहिए, जहां अवैध अतिक्रमण हो। यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर नरेश टिकैत ने कहा कि लोगों का झुकाव बीजेपी की ओर है, हम क्या करें... उनकी मर्जी है कि वे जहां भी वोट डालना चाहते हैं, वे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत ने न तो हम दुखी हैं और न ही खुश हैं। यह एक स्वतंत्र देश है।

राकेश टिकैत दे चुके हैं धमकी

बता दें कि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) कई बार धमकी दे चुके हैं कि किसानों ने आंदोलन खत्म करने के लिए जो शर्त रखी गई थी, उनमें से किसी भी शर्त को केंद्र सरकार ने पूरा नहीं किया है। राकेश टिकैत ने धमकी दी थी कि दिल्ली समेत तमाम राज्यों में दोबारा से किसान आंदोलन छेड़ना पड़ेगा। राकेश टिकैत विधानसभा चुनाव के बाद कई राज्यों का भी दौरा कर चुके हैं और वहां भी किसानों की समस्याएं उठाकर आंदोलन शुरू करने का आह्वान कर चुके हैं।

और पढ़ें
Next Story