अमरोहा में बीजेपी नेता के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर, जांच में यह वजह आई सामने
मरोहा नगर की सीमा एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाले बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह के घर पर फायरिंग की गई है। उन्होंने बताया कि बदमाश घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाना चाहते थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में भाजपा नेता युद्धवीर सिंह (BJP Leader Yudhveer Singh) के घर पर बदमाशों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) करने का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में तीन बदमाश हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं। इस घटना से स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरोहा नगर की सीमा एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाले बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह के घर पर फायरिंग की गई है। बदमाश घर में घुसना चाहते थे, लेकिन बीजेपी नेता के बेटे ने साहस दिखाते हुए घर में रखी राइफल उन पर तान दी। इससे घबराए बदमाश वहां से फरार हो गए। युद्धवीर सिंह भाजपा के कई पदों पर रहे हैं। युद्धवीर सिंह की पत्नी वैशाली भी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। यही नहीं, युद्धवीर सिंह स्वयं भाजपा के टिकट पर नौगांवा सादात विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
पुलिस को दी शिकायत में युद्धवीर सिंह ने बताया कि यह घटना तीन सितंबर की रात करीब नौ बजे की है। लूटपाट के इरादे से बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोला। उन्होंने घर पर फायरिंग भी की। इसके बाद बदमाशों ने घर में घुसने का भी प्रयास किया, लेकिन उनके बेटे के हाथ में राइफल देखकर बदमाश वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।