Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PUBG Murder Case: हत्या करने के बाद 10 घंटे तक मां को तड़पता देखता रहा नाबालिग बेटा, अब तक नहीं कोई पछतावा

PUBG मर्डर केस में कई हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं। पूछताछ से पता चला है कि गोली लगने के करीब 10 घंटे बाद तक ज़िंदा थी पीड़ित मां...

PUBG Murder Case: हत्या करने के बाद 10 घंटे तक मां को तड़पता देखता रहा नाबालिग बेटा, अब तक नहीं कोई पछतावा
X

लखनऊ में पबजी के लती आरोपी बेटे को अपनी मां की हत्या करने पर कोई पश्चाताप नहीं। 

लखनऊ के 16 वर्षीय किशोर ने अपनी मां के हत्या के काबुलनामे में कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है। आरोपी 16 वर्षीय बेटे ने यह काबुल किया है कि उसने अपनी मां को रात 3 बजे गोली मरी। गोली लगने के बाद करीब 10 घंटों तक उसकी मां तड़पती रही। जिसे बेटा देखता रहा, लेकिन मां को बचाने का प्रयास नहीं किया। इन 10 घंटों के दौरान वह कई बार कमरे में आ कर मां को इस लाचारी और तड़प की अवस्था में देखता रहता फिर दरवाजे को लॉक कर देता। पूछताछ के दौरान अपने कबूलनामे में उसने यह भी बताया कि कैसे पिस्टल निकाली और गोली मारी।

लखनऊ के यमुनापुरम कॉलोनी में मां की हत्या के आरोपित बेटे ने शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की थी। पूछताछ से पता चला की उसने फ़ोन कर अपने एक दोस्त से शव को ठिकाने लगाने के लिए मदद मांगी। जब उसके दोस्त ने उसकी मदद करने से इंकार कर दिया तो उसने 5 हजार रुपये की लालच देने की भी कोशिश की।

शव ठिकाने लगाने के लिए दोस्त को दिया लालच

गुरुवार को पुलिस यमुनापुरम कॉलोनी पहुंची और जांच-पड़ताल में लगी रही। इस दौरान पुलिस को आस-पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला की आरोपित बेटे ने अपने 17 वर्षीय दोस्त से मंगलवार की सुबह यह कहा था कि मां की मौत हो गई है। शव को कहीं दफनाकर आना है। यह बात सुनकर उसका दोस्त डर गया तो उसने 5 हजार रुपये का लालच भी दिया। हालांकि उसने अपने दोस्त से मां की हत्या की बात नहीं बताई थी।

आरोपित बेटे को नहीं है मां की हत्या का कोई पछतावा

16 वर्षीय आरोपित किशोर की काउंसलिंग शुरू हो गई है। उसे अपनी मां की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। वह अपनी सभी दैनिक क्रिया सामान्य एवं सहजता से कर रहा है। इस दौरान किशोर ने बताया कि उसे गुस्सा बहुत ज्यादा आता है। उसने बताया की अगर कोई किसी बात के लिए उसे मना करता है तो उसे वह बर्दास्त नहीं कर पता और उसके यह बातचीत करने के समय भी चेहरे पर गुस्से के भाव झलक रहे थे। इस बीच फॉरेंसिक टीम घर पर पहुंची है और कुछ नमूने जमा करती है।

लखनऊ के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ADCP काशिम अबिदी ने कहा की साधना सिंह की हत्या के आरोपित उसके 16 साल के बेटे से दोबारा पूछताछ की गई है। उन्होंने भी कुछ अजीब चौंकाने वाली बातें कहीं, पूछताछ में बेटे ने बताया कि वह मां के साथ सोया था। उसी कमरे की आलमारी में पिस्टल रखी थी। उसने पिस्टल निकाल कर मां को गोली मारी। वहां उसी कमरे में मां के साथ बहन सोई हुई थी। उसने गोली मरने के बाद बहन को दूसरे कमरे में बंद कर दिया।

और पढ़ें
Next Story