आशिक ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
फायरिंग में लड़की की मौके पर और पिता की रास्ते में मौत हो गई। घायल भाई अभी स्वस्थ है। मामला दर्ज़ कर,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक व्यक्ति ने एक लड़की और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लड़का लड़की को प्यार करता था लेकिन लकड़ी उससे प्यार नहीं करती थी। एक तरफ प्यार में पड़े युवक ने लड़की की हत्या कर दी।
मेरठ: टीपी नगर थानाक्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने साथियों संग मिलकर लड़की के घर जाकर फायरिंग की। फायरिंग में लड़की की मौके पर और पिता की रास्ते में मौत हो गई। घायल भाई अभी स्वस्थ है। मामला दर्ज़ कर,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं-SP क्राइम राम अर्ज pic.twitter.com/itRHaViPkz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मेरठ के एसपी क्राइम राम अर्ज ने बताया कि मेरठ में टीपी नगर थानाक्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने साथियों संग मिलकर लड़की के घर जाकर फायरिंग की। फायरिंग में लड़की की मौके पर और पिता की रास्ते में मौत हो गई। घायल भाई अभी स्वस्थ है। मामला दर्ज़ कर,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
राजकुमार की बेटी आंचल की 29 जून को बारात आनी थी। पड़ोसी सागर आंचल से एकतरफा प्यार करता था। शनिवार को सागर ने अपने दो मौसेरे भाई बुला लिए। आरोप है कि सागर और उसके मौसेरे भाई ने राजकुमार के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने आंचल व उसके पिता राजकुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।