Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गोरखपुर में भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय पर बड़ा एक्शन, चार करोड़ का मकान कुर्क, 28 केस दर्ज

यूपी के भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय के खिलाफ शिकंजा तब कसा गया, जब उसके खिलाफ सीएम योगी के जनता दरबार में कई शिकायतें पहुंची। तीन दिन पहले भी उसका दो करोड़ का घर भी कुर्क किया था। उसके परिजनों पर भी संगीन आरोप है।

गोरखपुर में भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय पर बड़ा एक्शन, चार करोड़ का मकान कुर्क, 28 केस दर्ज
X

भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय का चार करोड़ का घर कुर्क किया गया। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का भूमाफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर (Bulldozer) लगातार चल रहा है। गोरखपुर (Gorakhpur) में भूमाफिया (Land Mafia) ओमप्रकाश पांडेय (Om Prakash Pandey) का चार करोड़ की कीमत का मकान कुर्क कर दिया गया है। कैंट पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की। ओमप्रकाश पांडेय पर गैंगस्टर एक्ट के साथ विभिन्न मामलों में 28 केस दर्ज हैं। फिलहाल ओमप्रकाश पांडेय जेल में बंद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमप्रकाश पांडेय की दो करोड़ रुपये की जमीन और लग्जरी गाड़ियों को तीन दिन पहले भी जब्त किया गया था। उस पर यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-1 के तहत की गई है। ओमप्रकाश पांडेय के खिलाफ शिकंजा तब कसा गया, जब उसके खिलाफ सीएम योगी के जनता दरबार में कई शिकायतें पहुंची। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अगर भूमाफिया को बख्शा तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी की सख्ती के बाद अशोक पांडेय पर शिकंजा कसना शुरू हो गया।

कैंट पुलिस ने ओमप्रकाश पांडेय को विभिन्न मामलों में 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया था और अभी तक वो जेल में ही बंद है। अब जिला प्रशासन ने भूमाफिया की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन दिन पहले जहां दो करोड़ की कीमत का मकान कुर्क किया गया, वहीं आज चार करोड़ की कीमत वाला घर कुर्क कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश पांडेय ने यूपी के कई जिलों के साथ ही बिहार और झारखंड में एक ही जमीन कई लोगों को बेचने का झांसा देकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी। पुलिस ने ओमप्रकाश पांडेय के साथ ही उसकी पत्नी सुनैना पांडेय और सहयोगी संजय पांडेय के अलावा सनी देवल, धीरज साहनी सहित कई लोगों पर भी जालसाजी का केस दर्ज कर रखा है।

और पढ़ें
Next Story