Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर योगी सरकार सख्त, पुलिस ने 18 लोगों को लिया हिरासत में

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर हिंसा में अब तक 18 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। कई को पुलिस ने घटना स्थल से ही पकड़ा है।

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर योगी सरकार सख्त, पुलिस ने 18 लोगों को लिया हिरासत में
X

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार दोपहर मामूली विवाद में दो समुदाय के लोगों में जमकर पत्थरबाजी और बमबारी हुई। कुछ लोगों ने पुलिस (Police) पर पथराव भी किए। मारपीट के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव है और सीएम योगी (CM Yogi) ने कार्रवाई के सख्त आदेश भी दे दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर हिंसा में अब तक 18 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। कई को पुलिस ने घटना स्थल से ही पकड़ा है। इस घटना के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। घटना में 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। यहां सैकड़ों लोगों ने पथराव किया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज किया।

बता दें कि मुस्लिम समाज ने भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा की बयान के विरोध में एक जुलूस भी निकाला और एक-दो गोलियां भी चलाई गईं थी। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए इलाके के करीब 12 थानों के कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। सीएम इस मामले पर बैठक ले रहे हैं। हालात बिगड़ते को देखते हुए सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई है। बैठक में तमाम यूपी पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे।

सीएम योगी का बयान

कानपुर में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद मचे बवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन और पुलिस को सख्ती बरतने और माहौल खराब न करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शहर का माहौल खराब करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story