Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP Assembly Elections 2022 : जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) को देखते हुए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी (jayant Choudhary) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन पर अपनी चुप्पी तोड़ ली है।

UP Assembly Elections 2022 : जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
X

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) को देखते हुए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी (jayant Choudhary) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन पर अपनी चुप्पी तोड़ ली है। यूपी के शामली में रविवार को उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि सपा (समाजवादी पार्टी) के साथ गठबंधन पर उनकी पार्टी की बातचीत 'अंतिम चरण' में है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) से लखनऊ हवाई अड्डे पर जयंत चौधरी से मुलाकात की थी। और दोनों छत्तीसगढ़ सरकार की चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना भी हुए थे। इस बात को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में गठबंधन पर कई तरह के कयास भी लगाए गए थे।

जयंत चौधरी से यह पूछे जाने पर कि क्या यह बैठक सपा पर सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है, इस पर उन्होंने कहा कि किसी पर कोई दबाव नहीं डाला गया है। उन्होंने कहा वह एक केवल शिष्टाचार मुलाकात थी और पहले के नेताओं में यह आम बात थी। उन्होंने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा लेकिन अब भाजपा ने इस चलन को बदल दिया और राजनीति में लोग एक-दूसरे के दुश्मन भी बनते जा रहे है।

वही जयंत चौधरी ने कहा अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो वह घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसमें एक करोड़ युवाओं को रोजगार देना, साथ ही गन्ना किसानों (Sugarcane Farmer) के लिए एसएपी (state advisory price) को तय करेंगे और 2 हफ्तों के भीतर भुगतान सुनिश्चित करना शामिल होगा।

और पढ़ें
Next Story