Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP Weather Today: यूपी में कहर बरपा रही गर्मी, बांदा का तापमान 47 डिग्री से ऊपर, तूफान के लिए तैयार रहिये

Mousam Ki Jankari: राजधानी लखनऊ में बारिश हुई थी, लेकिन शुक्रवार को अधिकतम पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 18 मई को तूफान की संभावना जताई है।

UP Weather Today: यूपी में कहर बरपा रही गर्मी, बांदा का तापमान 47 डिग्री से ऊपर, तूफान के लिए तैयार रहिये
X

यूपी में बांदा का अधिकतम पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। 

IMD Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद अब संपूर्ण राज्य के लोगों को भीषण गर्मी (Scorching Heat In Uttar Pradesh) का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान बांदा (Banda) का सर्वाधिक तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। झांसी (Jhansi) और कानपुर (Kanpur) समेत कई जिलों में भी अधिकतम पारा (Maximum Temperature) 45 डिग्री के पार चल रहा है। खास बात है कि मौसम विभाग (IMD) ने 18 मई को कई जिलों में तूफान (Storm) की चेतावनी दी है, लेकिन गर्मी से राहत मिलने के आसार अभी भी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बारिश हुई थी, लेकिन शुक्रवार को अधिकतम पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बांदा में 47.8 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 47.6 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिन इलाकों में बारिश हुई है, वहां लोगों को उमस के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ी है। मौसम विभाग ने बांदा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, उरई, गोरखपुर और वाराणसी में 18 मई को हल्की बारिश के साथ तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

जानिये अन्य जिलों का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा में 45.5 डिग्री, अलीगढ़ में 41.2, बहराइच में 39.5, बांदा में 47.8, बरेली में 39.4, बिजनौर में 38.5, इटावा में 43.4, फैजाबाद में 40.0, फुरसतगंज में 43.1, गोरखपुर में 39.2, हमीरपुर में 46.2, हरदोई में 39.0, झांसी में 47.6, कानपुर में 44.5 कानपुर एयरफोर्स में 46.7 मेरठ में 39.5, मुजफ्फरनगर में 38.4, प्रयागराज में 46.6, शाहजहांपुर में 38.5, सुल्तानपुर 42.4, वाराणसी 43.6 और वाराणसी बीएचयू में अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

और पढ़ें
Next Story