Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP News: मथुरा में पुजारी की हत्या, हाथ-पैर बांधकर ईट से कुचला सिर

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा में एक महंत की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। अज्ञात हमलावरों द्वारा मंदिर के पुजारी के हाथ-पैर बांधकर ईट से सिर कुचला गया, जिससे पुजारी की मौत हो गई।

Head crushed with brick by tying hands and feet killing of priest of hanuman temple in mathura created panic
X

मथुरा में पुजारी की हत्या।

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा में एक महंत की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। अज्ञात हमलावरों द्वारा मंदिर के पुजारी के हाथ-पैर बांधकर ईट से सिर कुचला गया, जिससे पुजारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाबा हरिदास मथुरा (Mathura) के जाब गांव के हनुमान मंदिर में महंत (Mahant Murder) थे। वह मंदिर परिसर में बने एक कुटिया में अकेले ही रहते थे। हत्या (killing) का पता तब चला जब मंगलवार सुबह एक भक्त बाबा को खाना देने उनके कुटिया पहुंचा। वहां भक्त ने बाबा को खून से लथपथ पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

इस संबंध में पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जाब गांव के हनुमान मंदिर में महंत की हत्या की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। घटनास्थल पर पाया गया कि महंत के हाथ-पैर बांधे हुए थे और सिर को किसी भारी चीज से कुचला हुआ था, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- Delhi: तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगा की खुदकुशी, लूट के मामले में था दोषी

पुलिस अधीक्षक (Police Officer) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि महंत हरिदास कोसीकलां थाना क्षेत्र (Kosikalan Police Station) में नंदगांव रोड पर जाब गांव में बने एक हनुमान मंदिर में बने कुटिया में अकेले ही रहते थे। मंगलवार सुबह जब एक भक्त उन्हें खाना देने मंदिर परिसर पहुंचा, तो उन्हें मृत पाया। उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तो पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उपाधीक्षक और कोसिकला थाना प्रभारी (Station Incharge) सहित अन्य वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुजारी के पैर हाथ बंधे हुए थे। उनके सिर और चेहरे पर ईट के प्रहार के निशान थे, जिससे अधिक खून बह जाने के कारण उनकी उनकी मृत्यु हो गई।

और पढ़ें
Vivek Pandey

Vivek Pandey

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। साथ-साथ दैनिक जागरण में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अखबारों में कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल एक महीना से हरिभूमि में अपना सेवा प्रदान कर रहा हूं। इसके साथ ही सामाजिक मुद्दों पर तथा मनोरंजन के विषयों पर बोलने में रुचि है।


Next Story