हरदोई की महिला ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा- मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदारी सरकार की! कुछ देर बाद फंदे से लटका मिला शव, जानिये पूरा मामला
माधौगंज कस्बे के मुहल्ला आजादनगर निवासी रोली गुप्ता अपने पति मनोज गुप्ता और बच्चों के साथ के रह रही थी। मृतका ने जान देने से पहले लिखी फेसबुक पोस्ट पर संबंधित पुलिस के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

हरदोई में महिला के सुसाइड के बाद सामने आई उसकी फेसबुक पोस्ट।
उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में एक महिला ने घर के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जान देने से पहले पीड़िता ने एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) भी लिखी, जिसमें दबंगों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न का जिक्र करते हुए स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। यही नहीं, महिला ने फेसबुक पोस्ट पर यहां तक लिखा कि अगर उसे कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। पुलिस ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवा दिया है, लेकिन मृतका के बच्चों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कदम उठाए होते तो आज मम्मी उनके साथ होती।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधौगंज कस्बे के मुहल्ला आजादनगर निवासी रोली गुप्ता अपने पति मनोज गुप्ता और बच्चों के साथ के रहती थी। मनोज गुप्ता की सब्जी मंडी में दुकान है। परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले युवक लवी त्रिवेदी का उनके घर आना-जाना था। आरोप के मुताबिक लवी और उसके पिता ने शनिवार शाम को घर आकर रोली से जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसे और उसके बेटे को बुरी तरह से पीटा गया। रोली किसी तरह वहां से बचकर निकली और तुरंत पुलिस थाने गई।
रोली की बेटी काजल का कहना है कि पुलिस थाने से आने के बाद मां बेहद उदास थी। रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी। काजल ने कहा कि मां इस बात से भी आहत थी कि उन्होंने बहुत बार लवी के खिलाफ पुलिस शिकायत दी थी, लेकिन उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फेसबुक पोस्ट पर बयां किया दर्द
रोली की एक फेसबुक पोस्ट भी सामने आई है, जिसमें उसने अपनी आपबीती लिखी है। रोली ने लिखा कि उसके साथ हुई घटना की बहुत सारी एफआइआर माधौगंज थाने में पड़ी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाने पर लिखो कुछ और लिखवाया कुछ और जाता है। उसके साथ भी ऐसा ही हुआ। इज्जत लूटने की कोशिश, जान लेने का प्रयास हो चुका है। उसने लिखा कि उसके परिवार या उसे कुछ हुआ तो पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
पुलिस ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
संबंधित थाना प्रभारी अमरजीत ने रोली सुसाइड केस में अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि रोली ने जो शिकायत दी थी, उसी के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें पूर्व की शिकायतों पर कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है।