Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरदोई पुलिस ने चेन स्नैचरों को मुठभेड़ में किया अरेस्ट, अखिलेश यादव ने दी थी चुनौती, जानिये पूरा मामला?

हरदोई पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना नाम आदित्य वर्मा और दीपक कश्यप निवासी कानपुर बताया है। उन्होंने 13 अप्रैल को हरदोई और 15 अप्रैल को लखीमपुर में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दी थी।

हरदोई पुलिस ने चेन स्नैचरों को मुठभेड़ में किया अरेस्ट, अखिलेश यादव ने दी थी चुनौती, जानिये पूरा मामला?
X

हरदोई पुलिस ने दो स्नैचरों को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट। 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में भगवा गमछा (Saffron Gamcha) पहनकर चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) करने वाले आरोपी और उसके साथी को हरदोई पुलिस (Hardoi Police) ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद अरेस्ट (Arrest) कर लिया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखीमपुर खीरी का वीडियो (Lakhimpur Kheri Video) शेयर करते हुए बीजेपी (BJP) पर निधाना साधा था। अब हरदोई पुलिस से मुठभेड़ में दो स्नैचर घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के बाद चेन स्नैचिंग की कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में रथयात्रा के दौरान पथराव की घटना के बाद प्रदेश के तमाम जिलों की तरह हरदोई में भी तलाशी अभियान चल रहा था। इस दौरान दो शख्स ने नाकाबंदी से बचना चाहा। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर दी। पुलिस फायरिंग में दोनों आरोपियों के पांव पर गोली लगी और घायल होकर नीचे गिर गए।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आदित्य वर्मा और दीपक कश्यप निवासी कानपुर बताया। पूछताछ में बताया कि उन्होंने 13 अप्रैल को हरदोई और 15 अप्रैल को लखीमपुर में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दी थी। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई दोनों चैन बरामद कर ली हैं। इसके अलावा दो अवैध तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में चेन स्नैचिंग की वारदात का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा था। चेन स्नैचिंग के गमछे का रंग देखकर अखिलेश यादव ने पूछा था, 'गमछा से पहचानिये चेन लुटेरे कौन है।'


और पढ़ें
Next Story