Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद के चार तहखाने का सर्वे पूरा, कल भी जाएगी टीम, जानिये अब तक क्या मिला?

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चला। चार तहखाने में सर्वे का काम पूरा हो गया है। सूत्रों का कहना है कि पहले दिन चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद के चार तहखाने का सर्वे पूरा, कल भी जाएगी टीम, जानिये अब तक क्या मिला?
X
 ज्ञानवापी मस्जिद। 

वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे (Gyanvapi Mosque Survey) का कार्य चल रहा है। यह शनिवार की सुबह सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चला। सर्वे के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। एडवोकेट कमिश्नर की मौजूदगी में सर्वेक्षण कर रही टीम ने एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया। तहखाने के चार कमरों का सर्वे पूरा हो चुका है। अब टीम रविवार को आगे सर्वे का कार्य करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे करने पहुंची टीम को पांच तहखाने मिले हैं। इनमें से चार तहखाने का सर्वे हो चुका है, जबकि पांचवें तहखाने पर अभी वीडियोग्राफी नहीं हो सकी है। यहां सर्वे करने के लिए टीम रविवार को दोबारा आएगी। बताया जा रहा है कि मंदिर के शिखर की जगह मस्जिद का गुंबद रखे जाने के संकेत मिले हैं। वहीं तहखानों के अंदर भी ऐसे प्रतीक मिले हैं, जिससे हिंदू पक्ष की ओर से खुश नजर आ रहे हैं। चूंकि मामला अदालत के विचाराधीन है, लिहाजा खुलकर बोलने को कोई भी तैयार नहीं है।

अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद प्रबंधन कमेटी की ओर से वाराणसी कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की गई थी। याचिका में ज्ञानवापी में सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहकर यथास्थिति बनाए रखने से इनकार कर दिया था कि हमने अभी तक दस्तावेज नहीं देखे हैं। दस्तावेज देखे बिना कोई भी आदेश जारी नहीं कर सकते।

अब ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ संबंधित याचिका पर सुनवाई करेगी। इसमें सर्वे पर रोक लगाने और यथास्थिति कायम रखने की मांग की गई है। जस्टिस चंद्रचूड़ के समक्ष मामले को सूचीबद्ध करने का सीजेआई एनवी रमण का आदेश शुक्रवार रात को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया।

और पढ़ें
Next Story