Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

आगरा में प्रेमी को बुलाकर युवती ने परिजनों को खिला दी नींद की गोलियां, जानिये फिर क्या हुआ

यह घटना आगरा के आजमपाड़ा इलाके की है। यहां 20 वर्षीय लड़की का दानिश नामक युवक से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

आगरा में प्रेमी को बुलाकर युवती ने परिजनों को खिला दी नींद की गोलियां, जानिये फिर क्या हुआ
X

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक युवती ने परिजनों को नींद की गोलियां खिलाकर प्रेमी (Lover) को घर पर बुला लिया। इसके बाद पूरा परिवार नींद के आगोश में चला गया। सुबह जब आंखें खुली तो परिजनों के पांव तले की जमीन निकल गई। युवती जहां गायब मिली तो घर में रखी दो लाख रुपये की नकदी और जेवरात भी गायब मिले। परिजनों ने पुलिस (Agra Police) को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना आगरा के आजमपाड़ा इलाके की है। यहां 20 वर्षीय लड़की का दानिश नामक युवक से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 17 जुलाई से लापता है। उनकी बेटी ने रात के समय खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया।

नशीला पदार्थ के प्रभाव से सभी परिजनों को नींद आ गई। इसके बाद आरोपी दानिश घर आया और बेटी को बहलाफुसलाकर घर में रखी दो लाख रुपये की नकदी और जेवरात चुरा ले गया। परिजनों ने बताया कि दानिश की नीयत ठीक नहीं है। वो उनकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि दानिश के साथी सहवान और सोहिल ने भी उनकी बेटी को भगाने में मदद की है। उन्होंने पूछताछ करने का प्रयास किया तो उन्हें धमकाकर भगा दिया।

परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि अगर दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाए तो उनकी बेटी का सुराग लग सकता है। शाहगंज थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी दानिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द दोनों का सुराग लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story