Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

केदारनाथ जा रहे 5 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 6 घायल, सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर खुशहालपुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्कॉर्पियों कार सवार 11 लोग हादसे के शिकार हो गए। कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रुप से घायल हो गए।

केदारनाथ जा रहे 5 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 6 घायल, सीएम योगी ने दिए निर्देश
X

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर खुशहालपुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा (Accident in Bulandshahr) हुआ। स्कॉर्पियों कार सवार 11 लोग हादसे के शिकार हो गए। कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रुप से घायल हो गए। मरने वालों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरूष है। घायलों में तीन की हालत नाजूक बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट (CM Yogi Tweet) कर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही जिला प्रशासन को घायलों को उपचार कराने के निर्देश दिए है।

जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना पर डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी वंश माहौर, हार्दिक माहौर, पारस, हिमांशु अग्रवाल और शालू के रूप में की है। वहीं, हादसे में दामिनी, जसवंत, सिंकी, रिंकी, हरेंद्र और बेबी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस(Police) ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर सवाल उठाए है। परिजनों का कहना हैकि हाईवे किनारे कोई वाहन खड़ा नहीं हो सकता है। प्रदेश सरकार के सख्त आदेश है। उसके बावजूद भी आए दिन इस तरह के हादसे होते है। पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते है।

डीएम सीपी सिंह ने बताया हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, डीएम और एसएसपी दोनों ने घटनास्थल के निरीक्षण के साथ—साथ घायलों से मिलने पहुंचे। ये सभी कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे।

और पढ़ें
Next Story