Viral Video: स्कूल में बच्चों के सामने ही महिला टीचरों में मारपीट, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने ही महिला टीचरों में जमकर मारपीट हो गई। इसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को अहिंसा का पुजारी कहा जाता है। पूरी दुनिया को उन्होंने अहिंसा का सन्देश दिया था। स्कूलों में भी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मनाकर बच्चों को अहिंसा की सीख दी जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के एक सरकारी स्कूल (government school) में गांधी जयंती के दिन ही दो शिक्षिकाओं (teachers) और एक चपरासी में आपस में जमकर मारपीट (Beating) हो गई। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का भी अपमान किया गया। मामला सामने आने के बाद BSA ने दोनों शिक्षिकाओं और चपरासी को सस्पेंड (Suspend) कर दिया। बच्चों के सामने हुए इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सबसे पहले वायरल वीडियो को देखिये फिर आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है-
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला हमीरपुर जिले के कुरारा ब्लाक के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। गांधी जयंती यानी कि रविवार के दिन स्कूल में गांधी जयंती समारोह मनाया जा रहा था। इसी बीच प्रधानाध्यापिका प्रीति निगम की स्कूल में तैनात चपरासी प्रेमलता पांडे से किसी बात पर कहासुनी हो जाती है। धीरे-धीरे यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो रही है। इस दौरान वहां स्कूल के बच्चे भी मौजूद हैं। इस दौरान राष्ट्रध्वज भी जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इन दोनों के झगड़े में बीच-बचाव करने के लिए अध्यापिका मधु कुशवाहा भी आ जाती है, जिसके बाद प्रधानाध्यापिका प्रीति निगम और अध्यापिका मधु कुशवाहा के बीच भी जमकर हाथापाई होती है।
BSA ने तीनों को किया सस्पेंड
मामले में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। BSA कल्पना जयसवाल ने दोनों शिक्षिकाओं और चपरासी को सस्पेंड कर दिया है। मामले की पुलिस के साथ-साथ विभागीय जांच भी की जा रही है।